नगरोटा बगवां। सड़क हादसे (Accident) में गंभीर रूप से घायल नगरोटा बगवां के व्यापारी महेंद्र की मौत हो गई है। उनकी मौत (Death) की खबर (News) से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार रात को अज्ञात वाहन उन्हें ने टक्कर कर मौके से फरार हो गया था। महेंद्र हनुमान मंदिर के सामने बैग की दुकान करते थे। वह मिलनसार व्यक्ति थे। उनके चहरे पर हमेशा हंसी रहती थी।
वह सोमवार रात को दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क के दूसरी तरफ गिरे। मौके पर मौजूद लोग उनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है।
टांडा में रात को ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के पास आरोपी को पकड़ने के लिए शहर और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे सहायक हो सकते हैं। मगर बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदार रात को कैमरे बंद कर देते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।