धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के तहत पड़ते चैतड़ू में एक युवक की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई है। यहां गड़म्ब (चैतड़ू) के एक युवक (Youth) ने लात-घूसों से बगली के 37 साल का युवक को मार डाला है। वारदात शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
चैतड़ू में आरोपी युवक ने बगली के युवक को किसी बात को लेकर मारना शुरू कर दिया। आरोपी तब तक मारता जब युवक बेहोश होकर गिर न गया। मारपीट से गंभीर घायल युवक को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया।
युवक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। आरोपी युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। यहीं नहीं, उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी बताई जा रही है। उसके खिलाफ कई केस होने की बात कही जा रही है। वह अविवाहित है।
मृतक युवक शादीशुदा है और दो बेटियों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।