चंबा। जिले के चुराह में मंगलवार को एक कार (Car) गहरी खाई में गिर गई। हादसे (Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई है, वहीं एक युवती घायल (Injured) है। युवक की शिनाख्त चैन लाल (19) पुत्र चमारू निवासी धनलाई डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह के रूप में हुई है। वहीं चालक रीनू (18) पुत्री चेत सिंह निवासी भराड़ा डाकघर टिकरीगढ़ घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार (एचपी 44-5030) चांजू से लिंक रोड बड़दोल की तरफ जा रही थी। इसमें एक युवक व युवती सवार थे। कार को युवती चला रही थी। कार बड़दोल के पास पहुंची तो युवती ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गई। कार को खाई में गिरता देख स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को तीसा अस्पताल उपचार के लिए भेजा। घायलों को जब तीसा अस्पताल पहुंचाया गया तो युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके का जायजा लेकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद तीसा अस्पताल पहुंचकर ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने कहा है कि प्रशासन ने हादसे में मारे गए युवक के परिजनों को ₹ 25 हजार फौरी राहत के तौर पर दिए हैं। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।