कांगड़ा। चौधरी फाउंडेशन ने जागृति 1.0 कार्यक्रम रविवार को ज्ञान ज्योति कॉलेज (College) राजोल में करवाया। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों (Students) को सम्मानित करना, युवाओं को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करना और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना रहा।
इस प्रेरणादायक आयोजन के मुख्य अतिथि वरिंदर चौधरी रहे। उन्होंने में शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद चौधरी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों, अब तक की सामाजिक पहलों और आने वाले अभियानों के बारे में बताया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता पैनल डिस्कशन रही। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ संवाद किया और अपने अनुभवों से उन्हें प्रेरित किया। पैनल में प्रो. युगराज गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, धर्मशाला, डॉ. अंशुन चौधरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, एडवोकेट सौरभ चौधरी युवा विधिक विशेषज्ञ, निकिता चौधरी, डॉ. अरुण चौधरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, प्रदीप चौधरी सिविल सर्विसेज गाइडेंस विशेषज्ञ और सतीश मलांच हिमाचल रिश्ता डॉट कॉम शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता और बच्चों के प्रोत्साहन के अनुज चौधरी (NASA USA) ने प्रेरक संदेश भेजा। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्रों को स्मृतिचिन्ह और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चौधरी फाउंडेशन के पदाधिकारी रोबिन चौधरी अध्यक्ष, दीपक चौधरी उपाध्यक्ष, पंकज चौधरी उपाध्यक्ष, अश्विनी चौधरी संयुक्त सचिव, बिटल चौधरी संयुक्त सचिव व बिपन चौधरी महासचिव भी मंच पर उपस्थित रहे।
रोबिन चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि युवाओं को अपने सपनों के प्रति जागरूक, जिम्मेदार और सामाजिक रूप से सक्रिय बनाना है। जागृति 1.0 एक नई चेतना की शुरुआत है।