शाहपुर। मंडी-पठानकोट फोरलेन पर 45 मील के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क (Road) हादसा (Accident) पेश आया है। इसमें शाहपुर के सियोलपुरी के दो युवक (Youth) गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। बताया जा रहा है कि बाइक कार से जा टकरा गई। दोनों युवक कांगड़ा की तरफ आ रहे थे। वे जैसे ही 45 मील के पास पहुंचे हादसे का शिकार हो गए।
हादसा इतना भयानक था कि पीछे वाला युवा उछलकर सीधा जाकर स्कूल बस की विंडशील्ड से टकरा गया। इस टक्कर में बाइक और कार दोनों को नुकसान पहुंचा है। दोनों युवक शाहपुर के सियालपूरी गांव के रहने वाले हैं।
ये निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस बुलाकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।