बिलासपुर। जिले में पूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें नौकरी (Job) का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगाया है। घुमारवीं के सेवानिवृत्त सैनिक कमलेश कुमार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद भराड़ी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वर्ष 2022 में सेना से रिटायर होने के बाद उनके एक साथी सैनिक त्रिलोक चंद ने उन्हें संजय ठाकुर उर्फ लक्की नाम के एक व्यक्ति के बारे में बताया। उसने कहा कि वह नौकरी दिलाने में सहायता करता है। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती होने की बात कहकर सात लाख रुपये की मांगे। उस पर विश्वास करके कमलेश ने मई, 2022 में संजय और उसके साथी नीतीश कुमार के खाते में 35 हजार रुपये डाल दिए।
कमलेश के तीन अन्य पूर्व सैनिक मित्र भी संजय ठाकुर, नीतीश कुमार और लवप्रीत सिंह भी उसकी बातों में आ गए। उन्होंने नौकरी के लालच में आरोपियों को पैसे दे दिए। ठगों ने ₹ करीब 20 लाख 35 हजार की ठगी की है। कमलेश से 8.85 लाख, दिल्ली के घनश्याम से 9 लाख, राजस्थान के शीशराम से डेढ़ लाख और राजस्थान के ही ओमाराम से एक लाख रुपये लिए है। आरोपियों ने पूर्व सैनिकों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिए, मगर काफी वक्त बाद भी नौकरी नहीं मिली।
पूछने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। इस पर पूर्व सैनिकों को उनके साथ ठगी होने का पता चला। कमलेश कुमार ने संजय ठाकुर उर्फ लक्की (निवासी हमीरपुर), नीतीश कुमार (निवासी हरियाणा) और लवप्रीत सिंह (निवासी पंजाब) पर उससे ठगी करने का आरोप लगाया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी के नाम पर किसी को भी पैसे न दें। वे ऐसे मामलों की पुलिस को सूचना दें। सतर्कता ही ऐसे अपराधों से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है।