पपरोला। यहां सालों से अकेले रह रही बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके बक्से (Box) से लाखों रुपये का कैश (Cash) और पासबुक्स (Passbooks) मिली हैं। पासबुक्स में करीब एक लाख की सेविंग (Saving) है।
शकुंतला देवी नाम की यह महिला लोगों के घर काम करके अपना जीवन यापन करती थी। एक दिन बीमार हुई और धीरे-धीरे मर्ज उसकी मौत (Death) का कारण बन गया। निधन के बाद उसका अंतिम संस्कार कुछ परिजनों, महिला पार्षद और समाजसेवी संस्था ने किया।
फिर उसका सामान देखा तो उसमें एक बक्सा भी था। बक्सा खोला तो सब हैरान रह गए। बक्से में चिल्लर के अलावा छोटे-बड़े नोट थे, इसलिए गिनने में काफी समय लग गया। बृद्धा का अंतिम संस्कार करने वाले लोगों ने तय किया है कि यह पैसा समाज सेवा के कामों में लगाया जाएगा।