नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
जन सेवा सहयोग पदर पंचायत चामुंडा ग्रुप ने सरकारी स्कूल बड़ोई, जदरांगल और घिरथोली में 225 छात्रों (Students) को स्वेटर व जरसियां बांटीं।
इस नेक कार्य में ग्रुप के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने अपनी पुण्य कमाई से अंशदान किया। मुख्य योगदान करनाल से पवन भारद्वाज, उनके परिवार और साथियों का रहा। उन्होंने इस ग्रुप को एक लाख से ऊपर की धनराशि भेंट की।
इसमें सदस्यों नवीन चौहान, रामपाल कपूर, प्रोमिल कपूर, तिलक दीक्षित, प्रदीप चौधरी, प्रदीप चड्ढा, कामदेव गोस्वामी, संजीव गोस्वामी, पुरुषोत्तम चौधरी, ओंकार चौधरी, रतन राठौर, पदमा गोस्वामी, जगत राम मारकर, अजय चौधरी रेंशु, काका राम कपूर, मिल्खी राम उर्फ मलो, ईश्वर दास, प्रिंसिपल विजय अवस्थी, स्टाफ और पदर पंचायत के उप प्रधान बोबी गोस्वामी का भी योगदान रहा।