बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा केस (Case) में पुलिस (Police) आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Action) की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज और उसके साथी तालिब का एनकाउंटर (Encounter) किया है।
दोनों आरोपियों को लगी है गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को गोली लगी है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों किस हाल में हैं। दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। वहीं हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा (22) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Report) आ चुकी है। इससे स्पष्ट हो चुका कि किस तरह युवक के साथ क्रूरता की गई है।
एनकाउंटर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर में हुआ
हमलावरों ने रामगोपाल को मौत के घाट उतारने से पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा किया गया। यही नहीं, उस पर धारदार हथियार से वार किए गए। उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान पाए गए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो को एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है। एनकाउंटर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर में हुआ है।