कांगड़ा। शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमन घुरकड़ी ( कांगड़ा) में बीएड और डीएलएड की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान करवाया गया। इसमें छात्राओं को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम विषय पर बताया गया। कार्यक्रम में इक्डोल में कार्यरत एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो, इसलिए आपको अनुशासन में रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करना है। विश्व में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। एक गुरु ही प्राणी मात्र का जीवन संवार सकता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वयं मशाल बनकर जग का अंधकार दूर कर सकता है। अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हो तो अपने भीतर पहले श्रेष्ठता व दूसरों के प्रति सम्मान की भावना लाओ, स्वयं और औरों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाओ। फोन का कम से कम प्रयोग करो, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
Breaking News
- Accident : नहीं रहे नगरोटा बगवां के व्यापारी महेंद्र
- बच्ची से Rape के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
- जाइका Project में शामिल हुईं कांगड़ा की 2 और कूहलें
- लाइफ सपोर्ट Ambulance में होंगी 19 जीवन रक्षक सुविधाएं
- राजीव बिंदल का भाई सोलन पुलिस ने किया Arrest
- कांगड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू (Start)
- बेटे ने लात मारकर मार डाली मां (Mother)!
- प्राकृतिक खेती पर Dharmshala में कार्यशाला शुरू
Tuesday, October 14