कांगड़ा। शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमन घुरकड़ी ( कांगड़ा) में बीएड और डीएलएड की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान करवाया गया। इसमें छात्राओं को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम विषय पर बताया गया। कार्यक्रम में इक्डोल में कार्यरत एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो, इसलिए आपको अनुशासन में रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करना है। विश्व में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। एक गुरु ही प्राणी मात्र का जीवन संवार सकता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वयं मशाल बनकर जग का अंधकार दूर कर सकता है। अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हो तो अपने भीतर पहले श्रेष्ठता व दूसरों के प्रति सम्मान की भावना लाओ, स्वयं और औरों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाओ। फोन का कम से कम प्रयोग करो, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
Breaking News
- चिट्टे के साथ दंपति और एक युवती समेत 9 लोग Arrest
- तीन युवक 7.11 ग्राम चिट्टे के साथ किए Arrest
- 10 Dogra रेजीमेंट के बैटरनज ने मनाया डेराबाबा नानक दिवस
- दर्दनाक Accident में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- मां बज्रेश्वरी मंदिर मकर संक्रांति समारोह में होंगी दो Cultural Night
- 15 साल से लापता (Missing) पूर्व फौजी सकुशल घर लौटा
- Bank अधिकारी समेत तीन लोग चिट्टे के साथ पकड़े
- चिट्टे के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष आया Government के साथ
Saturday, December 13

