बिलासपुर। पूर्व सैनिक से मारपीट मामले में पूर्व सैनिकों ने एडीसी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने न्याय न मिलने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष और यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओआर के उपाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि सैनिकों को राजनीतिक दखल के चलते न्याय न मिलना चिंता का विषय है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं के मोरसिंगी कसोल गांव में अस्सी साल के वैटरन सैनिक सूबेदार सीताराम से पड़ोसियों ने मारपीट की। उनके दोनों बेटे बाहर थे। पड़ोसियों ने रास्ते को लेकर हुए विवाद में वृद्ध को डंडों से पिटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। उनके बाजू में चोटें और कान में तीन टांके लगे हैं। उन्होंने कहा कि वैटरन सैनिकों से मारपीट की घटनाएं देश और प्रदेश में बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले मंडी के सुंदरनगर में सूबेदार कश्मीर सिंह को बंधक बनाकर पीटा। भाई ने वक्त पर उन्हें छुड़ा लिया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। हम मारपीट की बढ़ती वारदातों की घोर निंदा करते हैं। इसके साथ प्रशासन से मांग करते हैं कि इसका कड़ा संज्ञान लेकर इंसाफ दिलाया जाए, ताकि दोबारा ऐसी हरकत करने की कोई हिम्मत न करे।
वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि प्रशासन न्याय देने में देरी करेगा तो प्रदेश के वेटरन्स सैनिक धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वैटरन सैनिक सूबेदार मेजर कुलवंत पटियाल, शालिग्राम, सूबेदार रणजीत सिंह, सीताराम, विशन दत्त, सूबेदार राजकुमार, कुलबीर सिंह और हवलदार प्रकाश चौहान मौजूद रहे।