मंडी। जिले के सरकाघाट की रखोह पंचायत के कलोट गांव में जिस कुएं (Well) में दंपति की दर्दनाक मौत (Death) हुई थी। उसे फिलहाल सील (Seal) कर दिया गया है। उस मौत के कुएं को प्रशासन ने मिट्टी डालकर हमेशा के लिए बंद (Closed) करने का आदेश (Order) जारी किया है। वहीं स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि उसके पास न जाएं।
कुएं के धरातल में ऑक्सीजन नहीं है
एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुएं के धरातल में ऑक्सीजन नहीं है, इसलिए वहां पानी भरना खतरे से खाली नहीं है। भविष्य में कोई और हादसा न हो, इसके लिए कुएं को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। कुएं में डूबने से संजीव कुमार और उनकी धर्मपत्नी नीलम कुमारी की मौत हो हुई थी।
संजीव को पता था कि कुएं के धरातल पर ऑक्सीजन की कमी है
पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि संजीव को पता था कि कुएं के धरातल पर ऑक्सीजन की कमी है। यहीं नहीं, दोनों पति-पत्नी को तैरना आता था। ऐसे में प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि दोनों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी ही मानी जा रही है।