नाहन। अरुणाचल प्रदेश से दुखद खबर (Sad news) सामने आई है। वहां हिमाचल का वीर सपूत देश (Country) के लिए कुर्बान हो गया है। सिरमौर जिले के गिरीपार (Giripar) क्षेत्र की शिवा पंचायत के भरली गांव के आशीष कुमार (25) शहादत पाई है। उनकी मां संतरो देवी बेटे के सिर पर सेहरा बांधने के बारे में सोच रही थी कि उनके शहीद होने की खबर मिली। आशीष ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट (Operation Alert) के दौरान शहादत पाई है।
शहादत से जुड़वां भाइयों की जोड़ी टूटी
आशीष की शहादत से जुड़वां भाइयों की जोड़ी भी टूट गई है। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में सेवारत है। आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च, 1999 को हुआ था। वह वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवाएं दे रहे थे। वह करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता श्याम सिंह का पहले ही मौत हो चुकी है। उनके परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित और बहन पूजा हैं। बहन पूजा वन रक्षक है।
पार्थिव देह वीरवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना
शहीद आशीष की पार्थिव देह वीरवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। पार्थिव शरीर को बुधवार शाम तक दिल्ली तक हवाई मार्ग से लाया जा सकता है। इसके बाद वीरवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव देह को पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा।
कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क में हैं : दीपक धवन
सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने कहा कि वे 19 ग्रेनेडियर के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क में हैं, ताकि शहीद की पार्थिव देह को जल्द उनके पैतृक गांव लाया जा सके। गौर हो कि हाल ही में राजगढ़ उपमंडल के अविवाहित सपूत प्रवीण शर्मा भी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।