नगरोटा सूरियां। पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत घाड़जरोट में एक महिला (Woman) ने ममता को शर्मसार किया है। उसने अपने प्रेमी (Beloved) के चक्कर अपने घर-संसार उजाड़ दिया है। उसे अपने 8 माह के मासूम बच्चे (Child) पर भी तरस नहीं आया और भी छोड़ गई।
पति सरकारी स्कूल में है मल्टी टास्क कर्मचारी
उसका पति सरकारी स्कूल (Government School) में मल्टी टास्क कर्मचारी है। वह जब स्कूल से लौटा तो उसने नन्हे बच्चे को रोते देखा। उसने पत्नी (Wife) के बारे में पूछा तो पता चला कि वह घर से करियाने का सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई है। पीड़ित पति ने इसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां कर पत्नी को ढूंढने की मांग की है।
पीड़ित ने कहा, उसे एक युवक का फोन आया था
पीड़ित ने कहा कि उसे एक युवक का फोन आया था। उसने धमकी दी थी कि अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश मत करना नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। पीड़ित युवक ने कहा कि वह लगातार पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़ित की जो भी मदद हो सकती है, करेंगे
पुलिस चौकी प्रभारी अविन्दर ने कहा है कि महिला बालिग है। ऐसे में हम पीड़ित की जो भी मदद हो सकती है, करेंगे। नाबालिग होने पर बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज किया जा सकता था, लेकिन बालिग के अपनी मर्जी से जाने पर केस नहीं किया जा सकता है। फिर भी उसकी सही लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। लोकेशन ट्रेस होते ही पीड़ित के साथ पुलिस भेजकर उसकी मदद की जाएगी।