शिमला। आम जनता (Public) को तो छोड़ो, प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस (Police) कर्मी भी सुरक्षित नहीं (Not safe) है। समरहिल पुलिस चौकी में हुई वारदात ने यह साबित कर दिया है। यहां तीन युवक (Youth) नशे की हालत में घुसे और वहां कांस्टेबल के साथ मारपीट की। आरोप यह है कि युवकों ने प्रिंटर और मेज को भी तोड़ा है।
थाना बालूगंज में मामला दर्ज
इस संबंध में थाना बालूगंज में मामला (Case) दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में राहुल, अमन कुमार व विजय राज ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षी साहिल के साथ मारपीट की।
मेज व प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
यही नहीं, आरोपियों ने मेज व प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।