शिमला। आईजीएमसी (IGMC) शिमला के गर्ल्स मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर युवक (Youth) की मौत (Death) हो गई है। इस हादसे (Accident) ने हॉस्टल (Hostel) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दरिंदगी की वारदात के बाद देश में रोष व्याप्त है। इस बीच प्रदेश की राजधानी में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित गर्ल्स मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक गिर गया। उसको 108 एंबुलेंस में इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आधी रात को हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई
आधी रात को हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई। इसे सुनकर छात्राएं जाग गईं। उन्होंने बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिरा पड़ा था।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और उसको आईजीएमसी ले गए। मगर सिर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त कर्ण पटियाल (22) निवासी पालमपुर के रूप में हुई है। वह एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था।
गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रात को युवक कैसे पहुंचा?
इस घटना के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रात को युवक कैसे पहुंचा। इसके साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस
हॉस्टल के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस उनको खंगाल कर ही है कि आखिरकार युवक कब और कैसे गर्ल्स हॉस्टल की चौथे मंजिल तक पहुंचा। आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने कहा कि देर रात उनके पास यह युवक 108 एंबुलेंस में लाया गया था। उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।