नाहन। सिरमौर जिले के पच्छाद के चढ़ेच गांव में शर्मनाक (Shame) वारदात हुई है। यहां बेटे (son) ने ही मां (Mother) की हत्या (Murder) कर दी है। उसने हत्या के बाद शव को घर के साथ लगते जंगल में दफना दिया।
यही नहीं, आरोपी पुष्प कुमार वारदात के बाद मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाना पच्छाद पहुंच गया। अभी पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर रही थी कि आरोपी की बहन जयवंती थाने में पहुंची। उसने शिकायत में पुष्प कुमार पर मां जयवंती की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस छानबीन के लिए आरोपी के घर पहुंची।
पुलिस की टीम घर के पास जंगल में गई। वहां पुलिस को ताजा खोदी गई मिट्टी दिखी। पुलिस ने मौके पर खुदाई शुरू तो 51 साल की जयवंती का शव बरामद मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि आरोपी ने वारदात को कब अंजाम दिया है।
डीएसपी वीसी नेगी ने कहा कि आरोपी पुष्प कुमार अपनी मां की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंचा था। फिर उसकी बहन धनवंती थाने आई और कहा कि उसकी मां नहीं मिल रही है। उसे शक है कि उसके भाई ने मां को मार दिया है।
घर में यही दोनों रहते हैं। पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और जंगल से महिला का शव को बरामद किया। मृतका के गले, सिर और हाथ में चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।