कांगड़ा प्रशासन ने तहसील चौक में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसका दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान खूब बहस भी हुई। यही नहीं, दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। विरोध के बीच प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। वहीं कुछ का सामान हिदायत देकर सड़क से पीछे हटाया। तहसीलदार मोहित रतन ने बताया कि प्रशासन ने जनहित में यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े: कछियारी में चिट्टे के साथ पकड़े पालमपुर और सुलह के दो युवक