शिमला। जिले के कोटखाई क्षेत्र में हुए दर्दनाक कार (Car) हादसे (Accident) में एक युवक (Youth) की मौत (Death) हो गई है। वहीं दो युवतियों समेत पांच अन्य घायल (Injured) हुए हैं। हादसा बागी-नारकंडा मार्ग पर हुआ है।

बागी बाजार से नारकंडा की ओर जा रही कार (HP-64-7845) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। हादसे में 20 वर्षीय सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो युवतियों समेत पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले सीएच ठियोग लाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। मामले को लेकर कोटखाई थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

घायलों की पहचान
कदल (23), निवासी मझाठ, अर्की, सोलन
चेतन (21), निवासी कुनिहार, अर्की, सोलन
पलक (21), निवासी दावता, कसौली, सोलन
पारुल (19), निवासी डुमहैर, कंडाघाट, सोलन
हर्ष (21), निवासी भूमती, अर्की, सोलन

मृतक की शिनाख्त
सूरज (20) पुत्र ज्ञान चंद निवासी बंदला डाकघर छावशा तहसील कंडाघाट, जिला सोलन

Leave A Reply

Exit mobile version