कांगड़ा। मां बज्रेश्वरी मंदिर के मकर संक्रांति समारोह में दो सांस्कृतिक संध्याएं (Cultural Night) होंगी। मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में जिला स्तरीय मकर (Temple) सक्रांति के उपलक्ष्य पर धृतमंडल मंडल पर्व के आयोजन को लेकर एसडीएम (SDM) कांगडा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ट्रस्ट सदस्यों साथ बैठक हुई। इस मौके पर मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर भी मौजूद रहीं।

बैठक में इस पर्व के आयोजन को पहले से भव्य और सफल बनाने के लिए प्रत्येक विषय पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में घी से मक्खन बनाने, मक्खन चढ़ाने और मक्खन उतारने की प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से करने और इसके मानदेय के विषय पर चर्चा की गई। मंदिर की सजावट और रोशनीकरण भव्य और मनमोहक हो, बैठक में इस विषय पर भी मंथन किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया किया कि पूरे वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के मौके पर दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्याएं करवाई जाएंगी। इनमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। 14 जनवरी को मंदिर के प्रांगण में माता का जागरण आयोजित किया जाएगा। वहीं 15 जनवरी के दिन नगर परिषद मैदान में मां बज्रेश्वरी का भव्य जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एसडीएम कांगड़ा ने कहा कि मंदिर में आयोजित होने वाले जागरण में भी स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर परिषद मैदान में झूले और अस्थाई दुकानें प्रक्रिया के तहत लगाई जा सकेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैंप लगाने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समय पर सफाई व्यवस्था, लंगर व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, बिजली से संबंधित व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में ट्रस्ट सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version