कांगड़ा। दर्दनाक सड़क (Road) हादसे (Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। हादसा बुधवार को कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के तहत पड़ते बगलामुखी मंदिर के पास NH-503 पर हुआ है। यहां सड़क के किनारे खड़े दो युवकों को सरिया से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोनों युवक जालंधर से कांगड़ा की ओर आ रहे थे और रास्ते में मैगी खाने के लिए रुके थे। उन्होंने NH के किनारे एक खोखे पर चाय और मैगी बनाने का ऑर्डर दिया था। खोखा संचालक सुरिंदर ने कहा कि जैसे ही वह चाय के लिए बर्तन में पानी डालने लगे, तभी तेज रफ्तार ट्रक युवकों पर चढ़ गया। इसकी चपेट में खोखा भी आ गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को करीब एक किलोमीटर आगे ले जाकर खड़ा कर गया। खोखा मालिक ने स्कूटी पर पीछा कर ट्रक का पता लगाया। उनका आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल युवक व ट्रक चालक को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। ट्रक चालक कुलदीप ने कहा कि हादसा उसके ट्रक से नहीं हुआ है।

वह मौके से गुजरा तो सड़क पर पहले से ही खून पड़ा हुआ था। ट्रक बनुड़ से सरिया लेकर गगल की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए NH के किनारे अवैध रूप से लगे खोखों और प्रशासन की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे बिना अनुमति दुकानों लगने और वाहनों के खड़े होने से हादसों का डर बना रहता है। रानीताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version