श्री नयना देवी। बस्सी के यूको बैंक में चोरी और उप डाकघर के ताले तोड़ने का केस कोट पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में कनफारा के दो युवकों को पकड़ा है। वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है।
दरअसल चोरी वाले स्थान पर पुलिस को बिना नंबर प्लेट बाइक मिली थी। पुलिस की टीम इस बाइक के माध्यम से ही कड़ियां जोड़ते हुए मालिक तक जा पहुंची। बाइक मालिक ने सख्ती से पूछताछ करने पर उसने माना कि उसने और उसके दो दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दो युवकों अजय कुमार और बंटी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी लक्की अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसएचओ बलबीर सिंह ने कहा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।