कांगड़ा। तीन युवक (Youth) 7.11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किए। आरोपियों ने कार की पिछली सीट के फुट मैट के नीचे नशे की खेप छिपाई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर गत रात कांगड़ा के नगरोटा बगवां थाने के तहत ये गिरफ्तारियां हुई हैं। विशेष पुलिस टीम कांगड़ा को एक गुप्त सूचना मिली और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाहड़ी में फोरलेन के पास एक कार खड़ी पाई, जिसमें तीन युवक सवार थे।

वीरान जगह में इस तरह से कार खड़ी करना पुलिस की टीम को सही नहीं लगा और जब गाड़ी में बैठे तीनों से पूछताछ की गई और वो कोई भी संतोषपूर्वक जवाब न दे पाए। इस पर कार की तलाशी ली गई।

पिछली सीट के फुट मैट के नीचे 7.11 ग्राम चिट्टा मिला।
तीनों युवकों की पहचान अगम कुमार( चालक) निवासी बीरता व उम्र 23 वर्ष, अभिषेक पठानिया (25) निवासी मटौर और अजय चौधरी (29) निवासी पासू धर्मशाला रूप में हुई है।

पुलिस ने नगरोटा थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तफ्तीश के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave A Reply

Exit mobile version