रैत (शाहपुर)। वृंदावन सोसाइटी डडियाला-डढम्ब की ने सोमवार को किशोर चंद ठाकुर एडवोकेट की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन डडियाला में बैठक की। इसमें दो वर्ष के लिए सोसायटी के चुनाव करवाए गए।

चुनाव सर्वसहमति से हुए। इसमें प्रधान रमेश राणा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश ठाकुर, महासचिव नरेंद्र थकियाल, सह सचिव सुरिंदर जंबाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और प्रेस सचिव सुनील धीमान को चुना गया। नए पदाधिकारियों ने सोसायटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वे सोसायटी के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करेंगे।

प्रधान रमेश राणा ने कहा कि प्रत्येक बैठक की योजना प्रभावी ढंग से बनाई जाएगी और मामलों को कुशल तरीके से निपटाया जाएगा। बैठक में पुरुषोत्तम राणा, नरोत्तम, जरनैल सिंह, प्रेम लता, कांता देवी, प्रसन्ता देवी, मदन सिपहिया, जागो थकियाल, सुनील ठाकुर और सुरजीत कुमार मौजूद थे।

Exit mobile version