कांगड़ा। समेला में रेलवे पुल के पास एनएच-88 पर बुधवार शाम सावधानी पुल ब्रेकर (लाेहे के गाडराें के ढांचे) टूटने से करीब दो घंटे जाम लगा रहा। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल एक बड़े ट्रक में एक पाेकलेन काे ले जा रहा था। सड़क में गड्ढे और गहरी उतराई हाेने के कारण वहां रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए सावधानी पुल ब्रेकर से पाेकलेन मशीन का हुक फंस गया। इससे सावधानी पुल ब्रेकर टूट गया। इस कारण सड़क के दाेनाें और जाम लग गया। तीन एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।

एनएचएआई ने पुल ब्रेकर को वहां से हटाया। कांगड़ा पुलिस ने मशकत के बाद जाम काे खुलवाया। बताया जा रहा है कि पाेकलेन मशीन काे लेकर जा रहे बड़े ट्रक का टायर फटना भी इस हादसे की वजह रही है। इस हादसे के संबंध में जानकारी एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार ने दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version