कांगड़ा। जमानाबाद रोड इच्छी में शनिवार रात दिल दहला देने वाला हादसा (Accident) पेश आया। यहां वॉल्वो बस और कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत (Death) हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। घायल युवक का उपचार डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में किया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त 28 वर्षीय ध्रुव पुत्र बलबिंदर कुमार गांव दुगियारी और 20 साल के पंकज भारती पुत्र ओंकार सिंह गांव जसोर के रूप में हुई है।

25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र किरण कुमार निवासी गांव जसौर घायल हुआ है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गगल थाने में एफआईआर दर्ज की है। दोनों वाहनों को जांच के लिए पुलिस ने जब्त किया है। वॉल्वो बस को पुरुषोत्तम चंद गांव भुनी गुजरान कांगड़ा चला रहा था। कंडक्टर रजत चौधरी गांव चैतड़ू का है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए बस को टक्कर मारी है।

Exit mobile version