नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ मूल्यांकन शिविर (Camp) लगाया गया। इस आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने केंद्र सरकार के कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से ADIP & RVY स्कीम के तहत किया गया। इसमें 350 लोगों ने शिरकत की। करीब 152 जरूरतमंद दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया गया।

दिव्यांगजनों के सहायतार्थ ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैसाखी, चलने की छडें और अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग, वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर व्हील चेयर, कोहनी बैसाखी, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छड़ी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से मूल्यांकन शिविर में पंजीकरण के अनुसार मूल्यांकित/चिन्हित दिव्यांगजनों को दूसरे चरण में निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग नगरोटा बगवां की तरफ से नॉन कम्युनिकेबल डिजीज की जांच व आभा आईडी भी बनाई गई।कैंप का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी नागरिक मनीष शर्मा ने किया। इस दौरान खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूबी भारद्वाज, जिला रेडक्रॉस की तरफ से सचिव ओपी शर्मा और स्टाफ, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमर, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. सुकेश, डॉ. नेहा, वनीत कायस्था और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version