हमीरपुर। जिला पुलिस ने बैंक (Bank) अधिकारी (Officer) समेत तीन लोग चिट्टे के साथ पकड़े हैं। नशे के खिलाफ अभियान में हमीरपुर पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना हमीरपुर की टीम ने हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रेड दो अलग-अलग स्थानों पर हुई है। बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान के पास दो आरोपी पकड़े गए हैं। तीसरे आरोपी को जिला मुख्यालय के पक्का भरो क्षेत्र से पकड़ा गया है। तीनों को मौके से हिरासत में लिया गया और नशे की खेप भी बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में केस झेल रहा है और पहले भी अपराध में शामिल था। इससे पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क हमीरपुर में काफी समय से सक्रिय था।

चौकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में एक बैंक अधिकारी भी शामिल है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण और ड्रग टेस्ट भी करवाया गया है। हालांकि रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने बरामद किए गए चिट्टे की कुल मात्रा का भी अभी खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज है और आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Exit mobile version