कोलंबो। भारत आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दस विकेट से हराया। भारत ने यह ऐतिहासिक जीत 6.1 ओवर में बिना विकेट खोए दर्ज की। भारत को मात्र 51 रन का बेहद आसान लक्ष्य मिला था। यह एशिया कप में सबसे छोटा टोटल है। वहीं श्रीलंका की टीम का वन-डे मैचों में दूसरा सबसे कम स्कोर है।

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट किया

टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को मात्र 50 रन पर ऑल आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने छह विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर में चार विकेट झटके।

मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूटे

एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने मो. सिराज

मोहम्मद सिराज अंतरराष्ट्रीय किकेट इतिहास में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

तीन विकेट हार्दिक पांड्या को मिले

तीन विकेट हार्दिक पांड्या को मिलीं। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया।

सबसे ज्यादा खिताब एशिया कप में

भारत8
श्रीलंका6
पाकिस्तान2
एशिया कप

यह भी पढ़े: वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में लडभड़ोल के संजय का चयन

Leave A Reply

Exit mobile version