मंडी। जिले की लडभड़ोल तहसील के गांव चकरोड़ से संबंध रखने वाले संजय जमवाल का 23 और 24 दिसंबर को थाईलैंड में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है।
संजय ने कहा कि वह सीनियर वर्ग 59 किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। गत दिनों राजस्थान में हुई नेशनल चैंपियनशिप के सफल ट्रायल के आधार पर उनका चयन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। संजय इससे पहले भी कई पदक देश के लिए जीत चुके हैं।