गगल (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुगियारी में रविवार को कांगड़ा जोन की लड़कियों की तीन दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया था।

यह रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शक्ति प्रसाद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

27 स्कूलों की 246 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

शारीरिक शिक्षक नवीन मिन्हास ने कहा कि प्रतियोगिता में 27 स्कूलों की 246 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने अतिथियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इन टीमों ने जीते फाइनल मुकाबले

कबड्डी के फाइनल मुकाबले में कोठार रानीताल स्कूल की टीम ने दौलतपुर को पराजित किया। खो-खो में समीरपुर ने न्यू कांगड़ा को हराया। बैडमिंटन में देहरिया ने मटौर को हराया। वॉलीबॉल में विजेता बोहडकबालू और उपविजेता कोठार रानीताल रहा।

यह भी पढ़े: खेलाे इंडिया महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और फाइनल मैच रविवार काे

Exit mobile version