कांगड़ा। खेलाे इंडिया 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता नगर परिषद मैदान कांगड़ा में शनिवार को शुरू हुई। इसका शुभारंभ एसडीएम साेमिल गौतम ने किया। मुख्यातिथि का आयाेजन स्थल पर पहुंचने पर आयाेजनकर्ताओं ने स्वगत किया। प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने मुख्यातिथि काे टाेपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

साेमिल गाैतम ने कहा कि कांगड़ा में ऐसे आयाेजनाें के लिए आयाेजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्हाेंने कहा कि खिलाड़ियाें काे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। प्रदेश बास्केटबाल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय बास्केटबॉल संघ देश के 50 शहरों में इस प्रतियाेगिता का आयाेजन करवा रहा है।

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने इस आयोजन के लिए कांगड़ा व सोलन को चुना है। कांगड़ा में नगर परिषद मैदान और सोलन में लॉरेंस स्कूल सनावर में 9 व 10 सितंबर को इस प्रतियाेगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन बाई तीन में होगी। कांगड़ा में विभिन्न क्षेत्राें की 15 टीमें दम दिखा रही हैं। प्रतियाेगिता का पहला मैच पहला मैच सुपर गर्ल्स न्यू कांगड़ा और कंदराेरी के बीच खेला गया। इसमें कंदराेरी की टीम विजेता रही। दूसरा मैच राइजिंग स्टार और हमीरपुर के बीच हुआ। इसमें राइजिंग स्टार विजेता रहा।

तीसरा मैच डीएवी डिफेंस और पिक परफॉर्मर्स में खेला गया। इसमें डीएवी डिफेंस की टीम विजेता रही। चौथा मैच ट्रिपल थॉट और हमीरपुर के बीच खेला गया। इसमें ट्रिपल थॉट विजेता रहा। पांचवां मैैच डीएवी हुप्पर और सरकाघाट रॉयर्ल्स के मध्य खेला गया। इसमें डीएवी हुप्पर की टीम विजेता रही। छठा मैच एवरेट स्कूल और हमीरपुर-सी के बीच खेला गया। इसमें हमीपरपुर-सी की टीम विजेता रही। सांतवां मैच डीएवी डिफेंडर और क्वीन्स न्यू कांगड़ के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी डिफेंडर की टीम विजेता रही। आठवां मैच त्रिपल थ्रीएट और डीपीएस कांगड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें त्रिपल थ्रीएट की टीम विजेत रही। इसके साथ ही नाैवां मैच राइजिंग स्टार और एवरेस्ट स्कूल के बीच खेला में गया, जिसमें राइजिंग स्टार की टीम विजेता रही।

दसवां मैच कंदराेली और डीएवी हुप्पर के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी हुप्पर की टीम विजेता रही। 11वां मैच सरकाघाट रॉयल्स और सुपर गर्ल्ज न्यू कांगड़ा के बीच खेला गया, जिसमें सरकाघाट रॉयल्स की टीम विजेता रही। 12वां मैच हमीरपुर-सी और राइजिंग स्टार के मध्य खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार की टीम विजेता रही। 13वां मैच पिक परफॉर्मर्स और क्वीन्स न्यू कांगड़ के बीच खेला गया, जिसमें पिक परफॉर्मर्स की टीम विजेता रही। 14वां मैच हमीरपुर-ए और डीपीएस कांगड़ा के बीच खेला गया। इसमें हमीरपुर-ए की टीम विजेता रही। 15वां मैच डीएवी हुप्पर्स और सुपर गर्ल्ज न्यू कांगड़ा के बीच खेला। इसमें डीएवी हुप्पर्स की टीम जीती।

16वां मैच हमीरपुर-बी और एवरेस्ट स्कूल के बीच खेला गया। इसमें हमीरपुर-बी की टीम विजेता रही। 17वां मैच सरकाघाट रॉयल्स और एपीएस कंदराेरी के बीच खेला गया, जिसमें सरकाघाट रॉयल्स की टीम विजेता रही। 18वां और अंतिम मैच हमीरपुर-बी और हमीरपुर-सी के बीच रहा। इसमें हमीरपुर-सी की टीम विजेता रही। प्रतियाेगिता के सेमी फाइनल व फाइनल के मैच रविवार काे खेले जाएंगे।

इस माैके पर प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चाैधरी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, प्रदेश भाजपा महिला माेर्चा की अध्यक्ष नीतू दमीर, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चाैधरी, प्रदेश बास्केटबाल से महासचिव अजय सूद, संदीप मितल जनरल सेक्रेटरी जिला कांगड़ा एसाेसिएन, काेषाध्यक्ष पवन कुृमार, पुनीत कुमार, संदीप चाैधरी, राजेश परियाल व जगमाेहन (काेच) सहित कई गणमान्य लाेग माैजूद रहे।

Exit mobile version