एएम नाथ। चंबा
हिमाचल
एकता मंच कुल्लू ने बचत भवन चंबा में शान-ए-चंबा सम्मान समारोह करवाया। इसमें समाजसेवी अमीन मलिक मुख्यातिथि रहे। जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु विशेष अतिथि रहे। समारोह के आरंभ में मुख्यातिथि को शॉल टॉपी व समृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इसके बाद चंबा में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाजसेवियों, संस्थाओं एवं कलाकारों को शान-ए-चंबा अवॉर्ड दिए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि अमीन मलिक ने हिमाचल एकता मंच कुल्लू का चंबा आने पर स्वागत किया और सम्मान समारोह के लिए आभार जताया।

जिला परिषद मनोज सदस्य कुमार मनु ने भी हिमाचल एकता मंच का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में कुल 60 लोगों को सम्मानित किया गया। हिमाचल एकता मंच के संस्थापक दीप लाल भारद्वाज ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। वहीं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सबका आभार जताया।

Leave A Reply

Exit mobile version