कांगड़ा।

नगर परिषद मैदान कांगड़ा में रविवार को जिले के जलरक्षकों ने बैठक की। इसमें जलरक्षकों की विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। जलरक्षकों ने राज्य सरकार से मांग की कि उनकी नियमित करने की अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 की जाए। उन्होंने चेताया कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे। संघ के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि लंबे समय से जलरक्षक राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन सुनवाई न होने के चलते उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हमने रात-दिन एक करके लोगों को पानी की सुविधा दी है। बैठक में संघ के सदस्य बबलू, अशोक कुमार, लक्की कुमार, अभिराज, पुनित, मुनीष, विजय, अंकित, अनिल, सुनील दत्त, सामी, नवदीप, कपिल देव, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, मूल राज, गिरधारी, अनमोल और राम दास मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: मणिमहेश यात्रा से लौट रहे दो युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दोनों की मौत

Exit mobile version