कांगड़ा। राजकीय बहु तकनीकी संस्थान कांगड़ा में पुरुष वर्ग की 25वीं अंतर बहुतकनीकी खेल प्रतियोगिता वीरवार को शुरू हो गई। इसका शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने किया। संस्थान के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।
इस दौरान छात्रों बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थान के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को संस्थान के इतिहास और इस खेल प्रतियोगिता के बारे में बताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलों के इस आयोजन में प्रदेश भर के पुरुष वर्ग के 14 बहु तकनीकी संस्थानों से लगभग 459 प्रशिक्षणार्थी खेलों में भाग ले रहे हैं। इनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल प्रतियोगिता खेलने के लिए कहा। उन्होंने कहा युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिए। ऐसा करने से तन और मन दोनों स्वस्थ हो रहते हैं। उन्होंने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
ये रहे खेलों के परिणाम
बैडमिंटन में बनीखेत ने तलवाड़ काे 2-0 से, टेबल टेनिस प्रगतिनगर ने किन्नौर काे 3-1, वॉलीबॉल में पांवटा साहिब ने किन्नौर काे 2-1, कबड्डी में लाहुल-स्पीति ने तलवाड़ काे 44-38, बैडमिंटन में रोहड़ू ने लाहुल-स्पीति काे 2-0, टेबल टेनिस में तलवाड़ ने बिलासपुर काे 3-2, वॉलीबॉल में रोहड़ू ने सुंदरनगर काे 2-0, कबड्डी में प्रगतिनगर ने पांवटा साहिब काे 49-38, बास्केटबॉल में कांगड़ा ने प्रगतिनगर काे 27-23, बैडमिंटन में पांवटा साहिब ने किन्नौर काे 2-0, टेबल टेनिस में अंबोटा ने बनीखेत काे 3-, वॉलीबॉल में कुल्लू ने लाहुल-स्पीति काे 2-0, कबड्डी में हमीरपुर ने बिलासपुर काे 44-28, बास्केटबॉल में चंबा ने तलवाड़ काे 26-23, बैडमिंटन में बिलासपुर ने कुल्लू काे 2-1, टेबल टेनिस में कुल्लू ने हमीरपुर काे 3-1, वॉलीबॉल में कांगड़ा ने बनीखेत काे 2-0, कबड्डी में चंबा ने कुल्लू काे 50-44, बैडमिंटन में प्रगतिनगर ने अंबोटा काे 2-0 और टेबल टेनिस में चंबा ने रोहड़ू काे 3-0 से हराया।