मंडी। जिले में पंजाब की युवती के साथ गैंगरेप (Gang rape) का मामला (Case) सामने आया है। चार युवकों (Youths) पर इस घृणित वारदात को अंजाम देने का आरोप है। पीड़िता का कहना है कि वह मोहाली से मंडी आने के लिए लिफ्ट लेकर एक कार में बैठी थी।
कार में पहले से एक अन्य युवती भी बैठी थी। उसे देख कर पड़िता को भरोसा हो गया कि उसकी यात्रा सुरक्षित है। मगर शोघ्र ही भरोसा टूट गया। रास्ते में आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसमें नशीला पदार्थ मिलाया था। इसके चलते वह बेहोश हो गई। आरोपियों ने कार को मंडी के पास सुनसान जगह पर रोककर बेहोशी की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया।
होश आने पर वह किसी तरह बल्ह थाना पहुंची और पुलिस को वारदात के बारे में बताया। पीड़िता ने चारों आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। बल्ह पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर के दर्ज किया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाने के साथ उसके बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस केस की जांच महिला पुलिस अधिकारी की अगुआई में की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं आरोपियों के बताए गए ठिकानों पर दबिश दे रही है।