कांगड़ा। पीएचसी (PHC) बगली में शनिवार को यूनिवर्सल हेल्थ दिवस (Day) मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (Chief guest) समाजसेवी (Social worker) नरेंद्र त्रेहन रहे। यूनिवर्सल हेल्थ दिवस ब्लॉक तियारा पीएचसी बगली की डॉ. मोनिका सिंह राणा ने आयोजित किया।
इस दौरान हेल्थ वर्कर (Heath worker), सीएचओ और आशा वर्कर भी उपस्थित थे। उन्होंने अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया। नदेहड़ की आशा वर्कर ने टीबी पर नाटक प्रस्तुत किया। सीएचओ शिवाली ने टीबी पर 100 दिन अभियान के बारे में बताया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर भी प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि समाजसेवी नरेंद्र त्रेहन ने कहा कि 12 दिसंबर को यूनिवर्सल स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत पूरी दुनिया के लोगों को स्वस्थ बनाने के मकसद से की गई थी। इसका उद्देश्य पूरे विश्व में कहीं भी हर व्यक्ति को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। इस मौके पर मुकेश मेहरा, डॉ. नितीश, डॉ. अतुल सहित गांव के लोग भी मौजूद रहे।