जवाली। विधानसभा क्षेत्र में दिवाली मनाने घर आ रहे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यह वारदात विधानसभा क्षेत्र के डुग्गी गांव में शनिवार देर रात हुई है। डुग्गी निवासी राकेश कुमार अपने बेटे और ड्राइवर अंकुर के साथ घर आ रहे थे कि गारन में शरारती तत्वों ने उनका जानलेवा हमला कर दिया। राकेश कुमार ने कहा कि वह अपने बेटे, जो कि राजकीय पोलिटेक्निकल कॉलेज चंबा में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है, को दिवाली की छुट्टियां होने पर लेने अपने ड्राइवर के साथ गए थे।
वापसी पर जसूर के आगे गनोह सफेदा मोड़ पर डंडों, तलवारों और पत्थरों से लैस करीब 10 युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान एक सफेद रंग की पंजाब नंबर वरना गाड़ी ने उनका पीछा किया और राजा का तालाब बाजार में उनकी गाड़ी को रोक लिया। वे बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे।
राकेश कुमार ने कहा कि वे काफी डर गए थे और इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत की। उसे पुलिस चौकी रेहन फारवर्ड किया गया है। एसपी अशोक रतन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।