नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर की चौकी रैहन की टीम ने सोमवार को राजा का तालाब में जसूर रोड पर गारन पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक से 631 ग्राम चरस पकड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टा जाटीयां का रविंद्र कुमार कार से राजा का तालाब की तरफ आ रहा था। वह गारन स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसकी कार बंद हो गई। इस दौरान रैहन पुलिस चौकी की टीम वहां गश्त पर थी। पुलिस को देखकर आरोपी डर गया। कार को फिर से स्टार्ट करने का प्रयास किया, परंतु कार स्टार्ट नहीं हुई। शक होने पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ कर कार की तलाशी ली। कार में 631 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया।
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उसके दूसरे साथी अजीत कुमार निवासी भरमौर (चंबा) को भी नूरपुर से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा कि कार को कब्जे में लेकर आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।