कांगड़ा। माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शरद कालीन नवरात्र के 9वें दिन रामनवमी काे 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हाे गई थीं।
सोमवार सुबह शतचंडी यज्ञ में तहसीलदार कांगड़ा माेहित रतन और नायब तहसीलदार कांगड़ा परविंदर पठानिया ने परिवार सहित ने आहुतियां डालीं।
मंदिर अधिकारी नीमल कुमारी ने शतचंडी यज्ञ पूर्णाहुति डालकर यज्ञ संपन्न करवाया। मंदिर अधिकारी ने कहा कि 8वें नवरात्र को लगभग 8.27 लाख का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने माता के चरणाें में अर्पित किया है।