मुंबई। बॉलीवुड (bolywood) के जाने-माने गायक (Singer) अभ‍िजीत भट्टाचार्य ने अभिनेता (Hero) शाहरुख खान (Shahrukh khan) को मतलबी बताने के बाद अब अभिनेता अमिताभ बच्‍चन पर भी निशाना साधा है। अभ‍िजीत अपने बयानों को लेकर सुर्ख‍ियों में छाए रहते हैं। अभ‍िजीत ने खुद को असली देशभक्‍त कहा है। वहीं बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों के देश प्रेम को झूठा करार दिया है। गायक ने कहा है कि उन्‍हें सच्चा देशभक्‍त होने के कारण इस इंडस्‍ट्री में बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी है। कुछ समय पूर्व गायक ने शाहरुख खान को मतलबी और अपने काम के लिए लोगों का इस्‍तेमाल करने वाला कहा था। गायक ने बिना नाम लिए अमिताभ बच्‍चन (Amithabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्‍चन को लेकर बयान दिया है।

बॉलीवुड में असली देशभक्‍तों की कमी

एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा कि बॉलीवुड में असली देशभक्‍तों की कमी है। उन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोहरे रवैये का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि एक इंसान बयान देता है और दूसरा उसकी बात को काट देता है, जब बात राजनीति की हो रही हो। बॉलीवुड में सही मायने में कोई भी देशभक्‍त नहीं बचा है। यहां एक पति है, जो कुछ कहता है, मगर उसकी पत्नी संसद में जाकर उन्हीं चीजों का मजाक बना देती है।

किसी को पैसे देकर देशभक्‍त न बनाएं

यहां कोई राम लला के दर्शन करने जा रहा है तो उसकी पत्नी जो एक खास पार्टी की नेता हैं, भगवान राम को भला-बुरा कहती दिख जाती हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि किसी को पैसे देकर देशभक्‍त न बनाएं। मैंने इस कारण ढेर सारा पैसा और बहुत कुछ खोया है।

Exit mobile version