चंबा। जिले के मतियारा गांव से दुखद खबर (Sad news) सामने आई है। यहां शादी (Marrige) वाले घर में उस समय मातम छा गया, जब दूल्हे के पिता को दिल का दौरा (Heart attack) पड़ा। इससे उनकी मौत (Death) हो गई। जानकारी के अनुसार शाम को जब शादी की तैयारी चल रही थी, दूल्हे के पिता (Father) को सीने में तेज दर्द (Pain) उठा।
शादी की रस्में बिना बैंड-बाजा के पूरी हुईं
उनके बड़े बेटे ने उन्हें चंबा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें रात को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा को रेफर किया गया। इसके बाद उन्हें पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इस बीच शादी की रस्में बिना बैंड-बाजा के पूरी हुईं।
पिता की मौत की खबर मिलते ही तुरंत घर लौटा दूल्हा
छोटे बेटे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए, लेकिन जैसे ही उसे अपने पिता की मौत की खबर मिली, वह तुरंत घर लौट आया। इस घटना ने परिवार और गांव में माहौल को गमगीन कर दिया।