कांगड़ा में iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गया। शहर के बीचोंबीच स्थित Iconcept शोरूम में इसे लॉन्च किया गया।
एप्पल के नए मॉडल ग्राहकों के लिए उपलब्ध
एप्पल के नए मॉडल Iphone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। Iphone 16 सीरीज में कुछ नए फीचर पेश किए गए हैं, जो स्मार्टफोन तकनीक को फिर से परिभाषित करेंगे। इसके अलावा आईफोन 16 में जबरदस्त स्पीड और हाई टेक्नोलॉजी फीचर ग्राहकों को देखने के लिए मिलेंगे।
बिना इंटरेस्ट के लोग EMI पर भी खरीद सकते हैं iphone
शोरूम के MD जतिन शर्मा ने कहा कि Iconcept में आकर कई बेहतरीन ऑफर्स के साथ लोग 16 सीरीज के iphone खरीद सकते हैं। बिना इंटरेस्ट के लोग EMI पर भी iphone खरीद सकते हैं।
ICICI Bank और SBI Credit Card पर ₹5000 तक का कैशबैक
इसके अलावा आईसीआईसीआई और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ₹5000 तक का कैशबैक मिलेगा।
नवरात्रों में भी ऐसे ही ऑफर मिलते रहेंगे
जतिन शर्मा ने कहा कि फिलहाल iphone 16 सीरीज के लॉन्च के पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा। Iphone 16 Pro और 16 Pro Max की एडवांस बुकिंग चल रही है। आगामी नवरात्रों में भी ऐसे ही ऑफर कस्टमर को मिलते रहेंगे।
Iphone 16 सीरीज के सभी iphone की अलग-अलग कीमत है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कांगड़ा iconcept शोरूम में विजिट कर सकते हैं।