कोलकाता। ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के मैच में भारत ने 243 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की इस वर्ल्ड कप लगातार आठवीं जीत है। यह वन-डे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। इस शतक के बाद उनके वन-डे मैचों में 49 शतक हो गए।

उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। भारतीय गेंदबाजों ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका को 83 रन पर 28वें ओवर में ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए।

Leave A Reply

Exit mobile version