फतेहपुर। जिला कांगड़ा का एक और जवान शहीद हो गया है। फतेहपुर की नेरना पंचायत के बीएसएफ जवान बलबीर चंद हैंड ग्रेनेड फटने से शहीद हुए हैं।

बलबीर चंद छत्तीसगढ़ में तैनात थे। बलबीर चंद ने रविवार को तलाशी अभियान दौरान एक पैकेट में मौजूद हैंड ग्रेनेड फटने से शहादत पाई थी। बलबीर चंद अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी बीमार रहती हैं और बेटे प्रदेश से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं।

बलबीर चंद अगले महीने छुट्टी आकर नए घर में प्रवेश करने की सोच रहे थे। मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था।बलबीर चंद ने अभी हाल ही में नया मकान बनाया है।

Leave A Reply

Exit mobile version