मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2024 के दूसरे फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के कारण इसे रोका गया था।

दूसरा मैच नौ मई को पंजाब किग्ज और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलौर में खेला जाएगा

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) धर्मशाला को दो मैच मिले हैं। इन दोनों मैचों में पहला मैच पांच मई को पंजाब किग्ज (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच नौ मई को पंजाब किग्ज (PBKS) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलौर ( RCB) के मध्य खेला जाएगा।

पहले जारी शेड्यूल में एचपीसीए कोई मैच नहीं मिला था

इसे पहले बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में एचपीसीए कोई मैच नहीं मिला था। पूर्व आईपीएल आयोजन समिति ने 22 फरवरी को शुरुआती दो सप्ताह के लिए 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था। लोकसभा चुनाव के कारण शेष मुकाबलों का शेड्यूल जारी नहीं किया था।

फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा

हालांकि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि दूसरे फेज में धर्मशाला को मैच मिल सकते हैं। नए शेड्यूल में आईपीएल के फाइनल की तारीख भी निर्धारित हो गई है। इसके मुताबिक आईपीएल का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।

Exit mobile version