अमन चौधरी। सुजानुपर
ऐतिहासिक चौगान मैदान में हुई क्रिकेट (Cricket) प्रतियोगिता पालमपुर की टीम ने सुजानपुर की टीम (Team) को हराकर जीता ली है। पालमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करते हुए सुजानपुर की टीम 62 रन ही बना सकी।

विजेता (Winner) पालमपुर की टीम को 11,000 व उपविजेता सुजानपुर की टीम को 51,00 रुपये ईनाम के तौर पर दिए गए। इस प्रतियोगिता का संचालन उत्सव और निखिल ने किया। मां दुर्गा यूथ क्लब ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इसमें हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रदेश कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान नि:स्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीतराम, सचिन सोनी, हमीरपुर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष विकास मेहरा, पंकज, अमन चौधरी, दीपक डोगरा वशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने युवाओं के नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया। उन्होंने मंत्र दिया कि खेलेगा युवा, तभी स्वस्थ रहेगा युवा। उन्होंने कहा कि सभी को खेलों के लिए समय देना चाहिए। इससे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है, जोकि देश-समाज और परिवार सभी के लिए हितकारी रहता है। उन्होंने अपनी तरफ से क्लब को 5100 रुपये की धनराशि भेंट की।

Leave A Reply

Exit mobile version