कांगड़ा। वर्तमान सरकार की नीतियों और योजनाओं के परिणामस्वरूप प्रदेश शिक्षा के राष्ट्रीय (National) सूचकांक में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। यह पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। यह बात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए सरकार द्वारा बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनका बच्चों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वह बीरता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन, छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
अजय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य रक्षा धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और अधोसंरचनात्मक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपये दिए। उन्होंने विद्यालय में हैंडपंप लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए भी बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के लिए एक अतिरिक्त कमरा बनाने की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा जीवन में सफल होने का एकमात्र तरीका निरंतर सकारात्मक प्रयास करना है।
