नगरोटा बगवां। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी (Boxing) शुरू हुई। यह प्रतियोगिता 31 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक रतन रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास करती हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 30 महाविद्यालयों की टीमों के लगभग 130 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

ये रहा परिणाम
ईशान ठाकुर (रामपुर कॉलेज), अभिषेक (कोंडल घुमारवीं कॉलेज), हिमांशु (लॉ कॉलेज सोलन), बादल चौहान (सीमा कॉलेज), जश्न सिंह (ऊना कॉलेज), प्रांजल (बिलासपुर कॉलेज) और रोहन पठानिया (सुजानपुर टिहरा कॉलेज) विजयी रहे।

वहीं 55 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष (चुबाड़ी कॉलेज), प्रमोद (चंबा कॉलेज), वावशत (चकमोह कॉलेज), शनिध्य (हमीरपुर कॉलेज), आयुष (पालमपुर कॉलेज), प्रयांशु (बिलासपुर कॉलेज) और नकुल (रामपुर कॉलेज) विजेता बने।

60 किलोग्राम भार वर्ग में वरुण (अंब कॉलेज) और शिवांक (हमीरपुर कॉलेज) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की।
65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रभात (सोलन कॉलेज), साहिल (कोटशेरा कॉलेज), सनावाल पटियाल (घुमारवीं कॉलेज) और आरुषवीर (संजोली कॉलेज) विजयी रहे।

70 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जुन पंडित (ऊना कॉलेज) और सूर्यांश ठाकुर (हमीरपुर कॉलेज) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। 80 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन (ऊना कॉलेज) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में विजयी स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Exit mobile version