नगरोटा बगवां। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) शिमला की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग (Boxing) चैंपियनशिप (Championship) के दूसरे दिनेश भी खिलाड़ियों (Players) ने रिंग में दमखम दिखाया। दिनभर चले मुकाबलों में विभिन्न भार श्रेणियों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
ये रहे विजेता
50 किलोग्राम भार वर्ग: इशांत ठाकुर (रामपुर कॉलेज) एवं प्रांजल (बिलासपुर कॉलेज)
55 किलोग्राम में संधिय सिंह (हमीरपुर कॉलेज) एवं प्रियांशु (बिलासपुर कॉलेज)
60 किलोग्राम में प्रेनित (चंबा कॉलेज)
65 किलोग्राम में अरुशवीर (संजोली कॉलेज) एवं अंकित (रामपुर कॉलेज)
70 किलोग्राम में नितेश (बिलासपुर कॉलेज) एवं सूर्यांश ठाकुर (हमीरपुर कॉलेज)
75 किलोग्राम में रिश्वदेव (बिलासपुर कॉलेज) एवं शौर्य (ठियोग कॉलेज)
80 किलोग्राम में गौरव (सीमा कॉलेज) एवं आर्यन (ऊना कॉलेज)
85 किलोग्राम में अक्षय कुमार (हमीरपुर कॉलेज) एवं मनीष ठाकुर (तिस्सा कॉलेज)
90 किलोग्राम भार श्रेणी में गुरनीत सिंह (संजोली कॉलेज) एवं कार्तिक (ऊना कॉलेज)
प्रतियोगिता का संचालन हिमाचल प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ के मुख्य सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी एसके शांडिल की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. सुनील रायत रहे और 14 अनुभवी रेफरीज के निर्देशन में 10 भार श्रेणियों में मुक़ाबले संपन्न हुए।
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है।
